भारत को जीतने हैं सिर्फ 4 मैच
चलिए जानते हैं कि अगर भारतीय टीम (Team India Scenario for WTC Final) को फाइनल में पहुंचना तो अब क्या करना होगा। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2025 Final) के फाइनल से पहले 6 मैच और खेलने हैं। 1 मैच न्यूजीलैंड के साथ और खेलना है और 5 मैचों की सीरीज उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के साथ खेलनी है। टीम इंडिया दोनों मैच न्यूजीलैंड से हारकर भी पहले स्थान पर हैं, हालांकि उनकी जीत प्रतिशत (WTC Win Percentage) 62.82 रह गई है। ऑस्ट्रेलिया 62.50 जीत प्रतिशत के दूसरे स्थान पर है और श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड (New Zealand WTC Final Scenario) अगर भारत को तीसरे टेस्ट (IND vs NZ 3rd Test) में भी हरा देती है तो कीवी टीम के फाइनल (WTC 2025 Final) में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। न्यूजीलैंड को इसके बाद इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर वे एक मैच भी अंग्रेजों से हार जाते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके बाद श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की उम्मीदें बची रहेंगी। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ 2-2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका अगर चारों मैच जीत जाती है तो वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे और श्रीलंका रेस से बाहर हो जाएगी।