फाइनल की रेस में शामिल भारतीय टीम को झटका भी लगा है। अब बचे हुए एक स्थान के लिए श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जंग होगी। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है तो ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ 3 और मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे मैच बचे हैं, जो फाइनल की रेस में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया को कुल 5 मैच और खेलने हैं लेकिन भारत के खिलाफ अगर तीनों मैच हार जाते हैं तो वे फाइनल से बाहर हो जाएंगे। हालांकि वे भारत के खिलाफ एक मैच भी जीत लेते हैं और श्रीलंका को 2-0 से हरा देते हैं तो श्रीलंका और भारत बाहर हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी।