भारतीय टीम ने 11 टेस्ट में से 8 मैच जीतकर 98 अंक हासिल किए हैं और उनका जीत प्रतिशत 74.24 है। टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें से 3 न्यूजीलैंड और 5 ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा। इनमें से 4 टेस्ट जीतकर भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 12 में से 18 मैच जीतकर 90 अंकों के साथ 62.50 जीत प्रतिशत कर चुकी है और उनके पास भी 8 मैच बचे हैं। श्रीलंका तीसरे स्थान पर है, जिसने 9 में से 5 टेस्ट मैच जीते हैं और जीत प्रतिशत 55.56 है। इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर आ गई है और 17 मुकाबलों में उनके 93 अंक हैं और जीत प्रतिशत 45.59 है। इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की संभावना न के बराबर है।
साउथ अफ्रीका के पास अभी भी मौका
5वें स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसके सिर्फ 6 टेस्ट मैचों में 28 अंक हैं और उन्होंने 2 जीत के साथ 1 मैच ड्रॉ किए हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें हैं, जो फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं। पाकिस्तान ने इस साइकल में 8 टेस्ट में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और 6 मैच गंवा दिए हैं। पाकिस्तान के पास सिर्फ 16 अंक हैं और उनकी जीत प्रतिशत 16.67 है, जो उन्हें फाइनल की रेस से बाहर करता है।WTC 2023-25 की ताजा अंक तालिका
- भारत (74.24 जीत प्रतिशात)
- ऑस्ट्रेलिया (62.50 जीत प्रतिशात)
- श्रीलंका (55.56 जीत प्रतिशात)
- इंग्लैंड (45.59 जीत प्रतिशात)
- साउथ अफ्रीका (38.89 जीत प्रतिशात)
- न्यूजीलैंड (37.50 जीत प्रतिशात)
- बांग्लादेश (34.38 जीत प्रतिशात)
- वेस्टइंडीज (18.52 जीत प्रतिशात)
- पाकिस्तान (16.67 जीत प्रतिशात)