क्रिकेट

WTC 2025 Final Scenario: न्यूजीलैंड से हार के बाद WTC के फाइनल की रेस हुई बेहद रोमांचक, जानें कहां पहुंचा भारत

WTC 2025 Final Scenario: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में भारतीय टीम को हराकर ने सिर्फ न्यूजीलैंड ने 36 साल के सूखे को खत्म किया बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी चौथा स्थान हासिल कर लिया है।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 04:03 pm

Vivek Kumar Singh

WTC 2025 Final Scenario: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम की आठ विकेट की जीत ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग के नए अपडेट के अनुसार, भारत अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है, लेकिन बेंगलुरु में हार के कारण दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया पर उसकी बढ़त कम हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में मिली आठ विकेट से हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ रोचक हो गई है। अब तक भारत के पास 68.06 प्रतिशत अंक हैं, और उन्हें इसे बेहतर करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे और मुंबई में दो और टेस्ट खेलने हैं।

दूसरे स्ठान पर है ऑस्ट्रेलिया

इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया (62.50 प्रतिशत) और श्रीलंका (55.56 प्रतिशत) का स्थान है। भारत के पास इस समय 68.06 प्रतिशत अंक हैं और मौजूदा डब्ल्यूटीसी में उसके सात मैच बचे हुए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच बचे हुए हैं। भारत को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए अगले सात मैचों में चार मैच जीतने होंगे। दक्षिण अफ्रीका अगर अपने सभी बचे हुए छह टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहता है तो वह 69.44 प्रतिशत अंक तक पहुंच सकता है। दूसरी ओर 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम छठे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए 44.44 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
न्यूजीलैंड की टीम भी रैंकिंग में शीर्ष दो में पहुंचने का लक्ष्य रख सकती है। उनके पास भारत के खिलाफ दो मैच हैं और फिर वे इंग्लैंड की टीम की मेजबानी करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के ताजा मैच की बात करें तो बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में कीवी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने पहली पारी में भारत को सिर्फ 46 रन पर समेट दिया, जिससे न्यूजीलैंड ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने 356 रनों की बढ़त बनाई, जिसमें रचिन रवींद्र के शानदार 134 रनों का योगदान था। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाए, जिसमें सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) के बीच चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी ने भारत को मुकाबले में वापस लाया। लेकिन दूसरी नई गेंद पर भारत ने सात विकेट गंवा दिए, जिससे न्यूजीलैंड फिर से खेल में वापस आया और मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें: आज दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन, फाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टक्कर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC 2025 Final Scenario: न्यूजीलैंड से हार के बाद WTC के फाइनल की रेस हुई बेहद रोमांचक, जानें कहां पहुंचा भारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.