ऑस्ट्रेलिया से 5-0 से हारने पर क्या होगा?
भारतीय
क्रिकेट टीम ने इस साइकल का इतना दमदार शुरुआत किया है कि उनका फाइनल खेलने अब लगभग तय हो गया है। भारतीय टीम को अब 8 मैच और खेलने हैं और उसमें से सिर्फ 3 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल का स्थान पक्का कर लेगी। उस स्थिति में जाने से पहले अन्य टीमों की संभावनाओं पर भी नजर डालना जरूरी है। यहां हमने माना है कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी और किस टीम को हार मिलेगी। उसके बाद फाइनल की राह तय की गई है। मान लीजिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को 3-0 से हरा दे और भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दे। इस दौरान अगर एक मैच टीम इंडिया हारी या ड्रॉ भी हुआ तो टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होगा।
कोई नहीं है टीम इंडिया के टक्कर में
ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर भारत को 5-0 से हरा दे तो भी भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई कर लेगी। इस स्थिति में भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 58.77 रह जाएगी। अगर एक मैच ड्ऱॉ होता है और 4 मैच हार जाती है तो टीम इंडिया की जीत प्रतिशत 60.53 हो जाएगी। अगर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होता है तो भारतीय टीम नंबर वन पर रहते हुए फाइनल खेलेगी। इस स्थिति में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच हारकर एक मैच जीत लेती है तो भी फाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया ने शुरुआत में ही इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि वह लगभग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।