scriptगीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बृजभूषण ने कहा- मुझे किसी से बैर नहीं | Wrestlers Protest: Delhi police detained Geeta Phogat enroute to Jantar Mantar, slams Delhi police | Patrika News
क्रिकेट

गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बृजभूषण ने कहा- मुझे किसी से बैर नहीं

Geeta Phogat Arrested: गीता फोगाट ने ट्विटर पर दावा किया है कि दिल्ली आते वक्त दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें हिरासत में लेने के बाद बवाना पुलिस थाने ले जाया गया।

May 04, 2023 / 08:02 pm

Siddharth Rai

geeta.png

Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों पिछले 12 दिन से कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं। बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों ने मानसिक और शारीरक शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी के साथ-साथ डब्ल्यूएफआई पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने बुधवार देर रात पहलवानों से धक्‍का-मुक्की की। जिसके बाद उनसे मिलने कई लोग जंतर मंतर पहुंचे हैं। राष्ट्रमंडल खेलों 2010 में कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहलवान गीता फोगाट भी जंतर मंतर के लिए निकलीं थी लेकिन उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गीता फोगाट को सिंघू बॉर्डर पर पुलिस हिरासत में ले लिया गया, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह अपने पति पवन सरोहा के साथ उन पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर जा रही थीं। फोगाट ने एक ट्वीट में कहा, ”मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।”

सूत्रों के अनुसार, 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और कांस्य पदक जीतने वाले सरोहा के साथ उन्हें हिरासत में लेने के बाद बवाना पुलिस थाने ले जाया गया। इसी बीच, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर ताजा बयान जारी किया है। बृजभूषण ने कहा कि उन्हें किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। वह समाज कल्याण और खिलाड़ियों का भविष्य सुधारने का काम कर रहे हैं। वह अपना काम करते रहेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।

https://twitter.com/geeta_phogat/status/1654066871799517184?ref_src=twsrc%5Etfw

पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट में दिल्ली पुलिस एफआईआर का स्टेटस बताना था। बृजभूषण की ओर से हरीश साल्वे दलीलें पेश कर रहे थे, जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दलीलें दे रहे थे। मामले पर हरीश साल्वे ने कहा कि ये पूरा मामला पॉलिटिकल है। कोई भी आदेश से पहले बृजभूषण का पक्ष सुना जाए। वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा सभी शिकायकर्ताओं को कोई खतरा नहीं है। हम शिकायत की जांच कर रहे हैं। हर चीज की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पूरे मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

पहलवानों के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि जो याचिका दायर की गई थी उसमें एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी और इसे दर्ज करने के साथ ही याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है। जजों की पीठ ने ागे और राहत के लिए याचिकाकर्ताओं को मजिस्ट्रेट से संपर्क करने या किसी भी अन्य शिकायत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने पेश होने की स्वतंत्रता दी।

Hindi News / Sports / Cricket News / गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बृजभूषण ने कहा- मुझे किसी से बैर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो