क्रिकेट

WPL 2024 ऑक्‍शन आज, जानें किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कितने स्लॉट बाकी

WPL Auction 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए आज 9 दिसंबर को 30 स्‍लॉट में खिलाडि़यों की नीलामी होगी। आइये जानते हैं कि किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कितने स्लॉट खाली हैं।

Dec 09, 2023 / 08:53 am

lokesh verma

WPL 2024 Auction : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आज 9 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे मुंबई में वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए खिलाडि़यों का मिनी ऑक्‍शन होगा। इस नीलामी में पांचों 5 फ्रेंचाइजी बोली लगाकर अपने खाली स्‍लॉट को भरने के लिए बोली लगाएंगी। इस मिनी ऑक्‍शन के लिए 61 विदेशी और 104 भारतीय यानी कुल 165 खिलाडि़यों को शॉर्ट लिस्‍ट किया गया है, जिनमें से आज 30 खिलाडि़यों की किस्‍मत का चमक सकती है। इस मिनी ऑक्‍शन में 9 स्‍लॉट विदेशी खिलाड़ियों के खाली है, ऐसे में बोलियां काफी ऊपर जा सकती हैं।


WPL Auction 2024 में किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कितने स्लॉट खाली

दिल्ली कैपिटल्स के तीन स्‍लॉट खाली

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके पर्स में कुल 2.25 करोड़ रुपये शेष हैं। जबकि ये फ्रेंचाइजी 11.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इस टीम में अभी 15 खिलाड़ी हैं, जिनमें से पांच विदेशी हैं। दिल्‍ली के पास अब सिर्फ तीन स्‍लॉट उपलब्‍ध हैं, जिनमें से एक विदेशी खिलाड़ी के लिए है।

गुजरात जाएंट्स के पर्स में सबसे ज्‍यादा 5.95 करोड़ रुपए

गुजरात जाएंट्स के पर्स में सबसे ज्‍यादा 5.95 करोड़ रुपए शेष हैं। जबकि ये टीम 7.55 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। गुजरात के पास अभी 8 खिलाड़ी हैं, जिनमें से तीन विदेशी हैं। इस तरह उसके पास अभी 10 स्‍लॉट उपलब्‍ध हैं, जिनमें से तीन विदेशी खिलाडि़यों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें

Paris Olympics 2024 में 10 पदक जीतने का लक्ष्य, विदेशी कोचों पर इतने करोड़ खर्चा



मुंबई इंडियंस के पांच स्‍लॉट खाली

मुंबई इंडियंस के पास अभी 13 खिलाड़ी हैं, जिनमें से पांच विदेशी हैं। 11.4 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी मुंबई के पर्स में अब 2.1 करोड़ रुपये शेष हैं और उसके पास कुल पांच स्‍लॉट उपलब्‍ध हैं, जिनमें से एक विदेशी खिलाड़ी के लिए है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 7 स्‍लॉट खाली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो 10.15 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद अब उसके पर्स में अभी 3.35 करोड़ रुपए पर्स में शेष हैं। उसके पास अभी 11 खिलाड़ी हैं, जिनमें से तीन विदेशी हैं। आज बैंगलोर 7 खाली स्‍लॉट के लिए बोली लगाएगी, जिनमें 3 स्‍लॉट विदेशी के लिए हैं।

यूपी वारियर्स के पर्स में 4 करोड़ रुपए शेष

यूपी वारियर्स के पास अभी कुल 13 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 5 विदेशी हैं। 9.5 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी यूपी के पर्स में अभी 4 करोड़ रुपए शेष हैं। आज ऑक्‍शन में वह पांच स्‍लॉट के लिए बोली लगाएगी, जिनमें एक विदेशी खिलाड़ी के लिए है।

यह भी पढ़ें

WPL 2024 का मिनी ऑक्‍शन आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे Live Streaming

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2024 ऑक्‍शन आज, जानें किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कितने स्लॉट बाकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.