क्रिकेट

WPL 2025 Auction: आज 120 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, डाॅटिन-बेल और राघवी समेत इन प्लेयर्स को मिल सकती बड़ी रकम

WPL 2025 Auction में आज रविवार 15 दिसंबर को 120 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। नीलामी में 19 स्लॉट के लिए बोली लगेगी। इस ऑक्‍शन में 91 भारतीय के साथ 29 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 08:42 am

lokesh verma

WPL 2025 Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए नीलामी रविवार को बेंगलुरु में होगी। इस नीलामी में 120 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें से टीम फ्रेंचाइजी सिर्फ 19 खिलाड़ियों को ही ले सकेंगी। इनमें से पांच स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं। इस ऑक्‍शन में वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन, युवा भारतीय खिलाड़ी राघवी बिष्ट, तनिषा सिंह, प्रतिका रावल और लॉरेन बेल को बड़ी रकम मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है। इस नीलामी में 91 भारतीय और 29 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल होंगी, जिनमें एसोसिएशन देशों की तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं।

WPL 2025 Auction की खास बातें

30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उतरेंगी
09 भारतीय व 21 विदेशी कैप्ड खिलाड़ी होंगी
90 अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी लगेगी बोली
82 भारतीय व 8 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी होंगी शामिल

WPL 2025 Auction में फ्रेंचाइजियों के पास उपलब्ध पर्स

दिल्ली कैपिटल्स – 2.5 करोड़ रुपये
गुजरात जायंट्स – 4.4 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 2.65 करोड़ रुपये
यूपी वारियर्स – 3.9 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु – 3.25 करोड़ रुपये

WPL 2025 Auction में ये मार्की खिलाड़ी शामिल

नीलामी में हिस्सा लेने वाली मार्की खिलाड़ियों में तेजल हसब्निस, स्नेह राणा, डियांड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), हीथर नाइट (इंग्लैंड), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड), लॉरेन बेल (इंग्लैंड), किम गर्थ (ऑस्ट्रेलिया) और डेनिएल गिब्सन (इंग्लैंड) शामिल हैं।

टीम फ्रेंचाइजियों की रिटेन रुपये की लिस्ट

मुंबई इंडियंस – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर , यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, एस सजना, नट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, शबनिम इस्माइल व कीर्तना बालाकृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – स्मृति मंधाना , ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोबाना, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट , एस मेघना, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज (ट्रेडेड), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, केट क्रॉस व कनिका आहूजा।
दिल्ली कैपिटल्स – शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स , तानिया भाटिया , राधा यादव, अरुंधति रेड्डी , शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, टिटास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड।
यूपी वारियर्स – एलिसा हीली (कप्तान), किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अथापथु, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा व वृंदा दिनेश।
गुजरात जायंट्स – हरलीन देओल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम व भारती फुलमाली।

WPL 2025 Auction की लाइव स्‍ट्रीमिंग यहां देखें फ्री

WPL 2025 Auction भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इसका टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर ऑक्शन देख सकते हैं। वहीं, फ्री लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इससे जुड़ी खबरें आप patrika.com पर देख सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025 Auction: आज 120 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, डाॅटिन-बेल और राघवी समेत इन प्लेयर्स को मिल सकती बड़ी रकम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.