स्पिनर श्रेयांका ने चटकाए चार विकेट
आरसीबी के लिए स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने सर्वाधिक चार जबकि सोफिया मोलिन्यू ने तीन विकेट चटकाए। सोफिया का आठवां ओवर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उन्होंने इस ओवर में दिल्ली की टीम के तीन विकेट चटकाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 और एलिसा पैरी ने नाबाद 35 रन बनाए।
लेनिंग-शेफाली की मेहनत पर पानी फिरा
दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। शेफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों के साथ 44 जबकि लेनिंग ने 23 गेंदों में तीन चौकों के साथ 23 रन बनाए। लेकिन शेफाली के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी बिखर गई।
WPL 2024 के अन्य अवॉर्ड
– प्लेयर ऑफ द मैच – सोफिया मोलिन्यू, (आरसीबी)
जो पुरुष टीम नहीं कर सकी, वो महिलाओं ने कर दिखाया
आरसीबी की टीम ने 17 साल में पहली बार कोई खिताब जीता है। आरसीबी के लिए जो उपलब्धि पुरुष टीम हासिल नहीं कर सकी, वो काम स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली महिला टीम ने कर दिखाया। आरसीबी की पुरुष टीम 2008 से आईपीएल में खेल रही है, लेकिन कभी खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी। लेकिन महिला टीम डब्ल्यूपीएल के दूसरे संस्करण में ही चैंपियन बन गई।