bell-icon-header
क्रिकेट

WPL 2024: मुंबई से पिछले सीजन का बदला लेने उतरेगी गुजरात, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुरुआती दौर में ही रोमांचक हो चला है। पहले दो मैच काफी करीबी रहे हैं। आज 25 फरवरी को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड।

Feb 25, 2024 / 10:38 am

lokesh verma

WPL 2024 महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज बेहद रोमांचक रहा है। पहले मैच में मुंबई ने जहां दिल्ली आखिरी गेंद पर हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में यूपीडब्ल्यू के खिलाफ आरसीबी ने बेहद करीबी जीत दर्ज की। आज 25 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में शाम 7 बजे से टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। देखने वाली बात होगी कि मुंबई जीत की लय बरकरार रख पाएगी या फिर गुजरात जायंट्स बाजी मारेगी। मैच से पहले जानते अब तक किसका पलड़ा भारी रहा है।

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के डब्‍ल्‍यूपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले सीजन में दोनों का दो बार आमना-सामना हुआ था और दोनों ही मैच मुंबई इंडियंस ने जीते थे। पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी और दूसरा मैच एमआई ने 55 रनों से अपने नाम किया था।

इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ऐसे में देखना होगा कि मुंबई जीत की लय कायम रखती है या फिर गुजरात की टीम पलटवार करती है।

गुजरात जायंट्स टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, त्रिशा पूजिता, काशवी गौतम, तरन्नुम पठान, कैथरीन ब्राइस और लॉरेन चीटल।

यह भी पढ़ें

भारत को तगड़ा झटका, IPL के बाद मोहम्मद शमी का टी20 वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल



मुंबई इंडियंस टीम

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग, हुमैरा काज़ी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला और अमनदीप कौर।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले भारतीय बने

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2024: मुंबई से पिछले सीजन का बदला लेने उतरेगी गुजरात, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.