वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। मैच ड्रॉ होने पर टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट के लिए सिर्फ चार अंक मिले हैं और भारत की जीत का प्रतिशत अब 66.67 रह गया है। जबकि पाकिस्तान 100 प्रतिशत जीत के साथ नंबर वन पर काबिज हो गया है।
पाकिस्तान क्लीन स्वीप के साथ बना सकता है बढ़त
भारत ने डोमिनिका टेस्ट जीतकर WTC के तीसरे चरण में शानदार शुरुआत की थी और वह 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया था, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में हराकर 100 प्रतिशत अंक हासिल कर लिए और भारत की बराबरी कर ली।
वहीं अब अब पोर्ट स्पेन टेस्ट ड्रॉ होने से भारत का जीत प्रतिशत कम हो गया है। जबकि पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। अगर वह सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो और बढ़त बना सकता है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने की सिराज-विराट और ईशान किशन की तारीफ
2025 तक चलेगा तीसरा चरण
डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में 4 टेस्ट में से 2 जीतकर 54.17 प्रतिशत अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। वहीं, इंग्लैंड 29.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर है तो वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ ड्रा खेलकर चार अंक अर्जित किए हैं और वह 16.67 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी का तीसरा चरण 2025 तक चलेगा।
यह भी पढ़ें