bell-icon-header
क्रिकेट

न्यूजीलैंड से आगामी सीरीज जीतकर भी WTC Final से बाहर हो सकता है भारत, समझें पूरा गणित

World Test Championship Final Scenario for Team India: बांग्‍लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत आगामी न्‍यूजीलैंड सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल से बाहर हो सकता है? आइये आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे संभव है?

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 11:44 am

lokesh verma

World Test Championship Final Scenario for Team India: टीम इंडिया बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज आसानी से जीत लेगी, ये तो सबको पता था। लेकिन, कानपुर टेस्‍ट के करीब आठ सेशन बारिश से धुलने के बाद ड्रॉ की ओर बढ़ मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह मैच में जान डालते हुए जीत हासिल की, वह किसी ने नहीं सोचा था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत ने अपनी दावेदारी और अधिक मजबूत कर ली है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत आगामी न्‍यूजीलैंड सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो सकता है? आइये आपको समझाते हैं कि WTC के फाइनल में भारत के लिए क्‍या सिनेरियो बन रहा है?

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद ऑस्‍ट्रेलिया दौरा  

भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत अब भारतीय टीम को दो सीरीज में कुल 8 मुकाबले खेलने हैं। भारत पहले अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों सीरीज खेलेगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की मेजबानी में 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट इस महीने हैं तो सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्‍ट अगले म‍हीने है। इसके बाद टीम इंडिया अगले महीने के आखिरी हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत करेगी।

WTC पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम 11 में से 8 मैच जीतकर 74.24 के जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया 12 में से 8 मैच जीतकर 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है तो श्रीलंका 9 में से 5 मैच जीतकर 55.56 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर है।
यह भी पढ़ें

डेब्यू टेस्ट में 11 विकेट लेकर कहर बरपाने वाले पड़ोसी मुल्‍क के इस क्रिकेटर पर ICC ने लगाया बैन, जानें वजह

भारत को जीतने होंगे इतने मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को अपने बाकी 8 टेस्ट में से सिर्फ 4 में जीतने होंगे। भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड को आगामी टेस्‍ट सीरीज में 3-0 से हरा देती है तो उसकी डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल में जगह लगभग तय हो जाएगी। हालांकि वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्‍ट जीतकर ही टीम इंडिया आधिकारिक तौर पर फाइनल में पहुंचेगी।

न्‍यूजीलैंड को 1-0 या फिर 2-1 से हराकर भी बाहर हो सकता है भारत

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर भी टीम इंडिया डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। ऐसा तब संभव है, जब भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-0 या फिर 2-1 से जीतता है, क्‍योंकि पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत ने 2-1 से जीती थी। अगर इस बार भी ऐसा हो गया तो टीम इंडिया को श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया और भारत न्यूजीलैंड से भी सीरीज हार जाए तो इस स्थिति में श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना लेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / न्यूजीलैंड से आगामी सीरीज जीतकर भी WTC Final से बाहर हो सकता है भारत, समझें पूरा गणित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.