न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत अब भारतीय टीम को दो सीरीज में कुल 8 मुकाबले खेलने हैं। भारत पहले अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों सीरीज खेलेगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की मेजबानी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट इस महीने हैं तो सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट अगले महीने है। इसके बाद टीम इंडिया अगले महीने के आखिरी हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत करेगी।WTC पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम 11 में से 8 मैच जीतकर 74.24 के जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 12 में से 8 मैच जीतकर 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है तो श्रीलंका 9 में से 5 मैच जीतकर 55.56 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर है। यह भी पढ़ें