आईसीसी ने बताया कि बीसीसीआई ने 15 सदस्यों वाली फाइलन टीम की लिस्ट सौंप दी है। केएल राहुल के इंजर्ड होने की वजह से वह डब्ल्यूटीसी का फाइनल नहीं खेल सकेंगे। इस कारण उनका नाम वापस लिया गया है। वहीं यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 625 रन ठोके हैं।
भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम में केएस भरत और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज शामिल किया है। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी टीम में शामिल किया गया है। रहाणे ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है।
IPL 2023 चैंपियन पर होगी धनवर्षा, जानें उपविजेता को मिलेगी कितनी प्राइज मनी
टीम इंडिया फाइनल स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय प्लेयर्स – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
आस्ट्रेलियाई टीम फाइनल स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मारनस लाबुशाने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
स्टैंडबाय प्लेयर्स – मिचेल मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।