क्रिकेट

World Test Championship के फाइनल की जंग हुई रोमांचक, पाकिस्तान के पलटवार से बनेगा नया समीकरण

World Test Championship 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का समीकरण फिर से बदल सकता है, अगर पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को हरा देती है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 02:08 pm

Vivek Kumar Singh

World Test Championship 2025 Final: 26 दिसंबर से दुनिया के अलग अलग वेन्यू पर 3 बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई। दो सीरीज इतने महत्वपूर्ण हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का समीकरण तय कर सकती हैं। फिलहाल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत है। साउथ अफ्रीका की टीम 63.33 जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्ठान पर है। टीम इंडिया 17 में से 9 मैच जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर है और उनका जीत प्रतिशत 55.88 है। भारतीय टीम अब सिर्फ एक मैच जीतकर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकी है। उसके लिए पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

भारत को ऐसे होगा पाकिस्तान की जीत से फायदा

पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर है लेकिन वह साउथ अफ्रीका को दोनों टेस्ट में हराकर भारत की राह को आसान कर सकती है। पाकिस्तान अगर दोनों मैच जीत लेता है तो साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 52.78 हो जाएगा और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इसके बाद अगर भारतीय टीम मेलबर्न में हारकर सिडनी में जीत जाती है तो उनका जीत प्रतिशत 55.26 होगा, जो साउथ अफ्रीका से बेहतर रहेगा।

श्रीलंका के पास सिर्फ एक राह

साउथ अफ्रीका की दोनों हार उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर कर देगी। अब रेस में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बच जाएंगी। टीम इंडिया का फाइनल में जगह पक्का हो जाएगा। इसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के नतीजे से दूसरी टीम का फैसला होगा। सीरीज 1-1 से बराबरी पर रहती है तो श्रीलंका की टीम बाहर हो जाएगी और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। ऐसे में वे अपने घर में कंगारुओं को हर हाल में हराने की कोशिश करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा तो BGT में उतने रन भी नहीं बना पाए, जितने बुमराह ने विकेट ले लिए, देखें आंकड़े

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / World Test Championship के फाइनल की जंग हुई रोमांचक, पाकिस्तान के पलटवार से बनेगा नया समीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.