वसंत रायजी के 100वें जन्मदिन पर सचिन और वॉ पहुंचे थे उनके घर
वंसत राय जी ने 26 जनवरी 2020 को अपने 100 साल पूरे किए थे। इस मौके पर विश्व के महानतम बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) उनके घर पहुंचे थे और उनके साथ केक काटा था। ये दोनों उनके दक्षिण मुंबई स्थित उनके घर पहुंचे थे और उनके साथ क्वालिटी टाइम गुजारा था। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने वसंत रायजी के साथ अपना और स्टीव वॉ का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थी और लिखा था- आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। आपके साथ उन्होंने और स्टीव ने बहुत अच्छा समय बिताया और अतीत की कुछ अद्भुत क्रिकेट कहानियां सुनी। हमारे प्यारे खेल के बारे में यादों का खजाना आगे तक पहुंचाने के लिए आपका आभार।
40 के दशक में खेलते थे प्रथम श्रेणी मैच
दाहिने हाथ के बल्लेबाज वसंत रायजी 40 के दशक में क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने नौ प्रथम श्रेणी मैच (First Class Cricket) खेले हैं और इसकी 14 पारियों में उन्होंने कुल 277 रन बनाए। उनका सवोच्च स्कोर 68 रन रहा। रायजी बल्लेबाजी के अलावा कभी-कभार गेंदबाजी भी किया करते थे, लेकिन इसमें वह ज्यादा कामयाब नहीं रहे। वसंत रायजी के पसंदीदा क्रिकेटर कर्नल सीके नायडू थे। वह अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को पहला टेस्ट मैच खेलते देखा
वसंत रायजी क्रिकेट इतिहासकार (Cricket Historian) भी रहे हैं और उन्होंने क्रिकेट पर कई किताबें लिखी है। 1932 में जब भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ, तब क्रिकेट इतिहासकार रायजी करीब 13 साल के थे। उस वक्त जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बांबे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेला था, तब वह उस क्षण के साक्षी बने थे। रायजी ने बंबई (अब मुंबई) और बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेला है।