जोए रूट ने कहा- लेंगे बदला
वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच को लेकर जोए रूट ने कहा है, ‘अगर आप पिछले 11 मुकाबलों को देखेंगे तो हम नौ बार विजेता रहे।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में खिलाड़ियों का जो समूह है पिछले चार में ऑस्टेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड सकारात्मक रहा है और उन्हें काफी सफलता मिली है।’जोए रूट के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने भी आस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम में अब अलग तरह के खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को कड़ा मुकाबला दे सकते हैं।
दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं हम- लियाम प्लंकेट
प्लंकेट ने कहा है कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा करने का दम रखते हैं। प्लंकेट ने कहा है कि समय के बदलाव के साथ टीम में खिलाड़ी भी बदले हैं, अब हमारी टीम किसी भी बड़ी टीम को हराने का दमखम रखती है। जोए रूट और लियाम प्लंकेट दोनों ने ये माना है कि जेसन रॉय के फिर से टीम के साथ जुड़ जाने से काफी फायदा हुआ है। आपको बता दें कि जेसन रॉय ने पिछले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ ही वापसी की थी। उससे पहले वो चोट की वजह से मैदान से बाहर थे।