श्रीलंका के पास खोने को कुछ भी नहीं
श्रीलंका की टीम के पास खोने के लिए अब कुछ नहीं बचा है। इसलिए वह अपना आखिरी मैच जीत कर विश्व कप का समापन सम्मान के साथ करना चाहेगी। वह विश्व कप में इंग्लैंड जैसी टीम को चौंका चुकी है। चूंकि उसके पास खोने को कुछ नहीं है, इसलिए साख बचाने के लिए वह पूरे दमखम के साथ भारत के खिलाफ उतरेगी। पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो श्रीलंका के खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी दिखी है। कुछ खिलाड़ियों ने जरूर अलग-अलग मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पूरी टीम एक ईकाई के तौर पर नहीं खेल सकी। इसी का खामियाजा उसे टूर्नामेंट में भुगतना पड़ा है। बल्लेबाजी में कप्तान दिमुख करुणारत्ने ने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है तो कुशल परेरा के नाम भी कुछ अच्छी पारियां हैं। वहीं गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा के अलावा और कोई भी अपनी छाप नहीं छोड़ सका।
भारत के लिहाज से देखें तो रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह इस विश्व कप में अब तक चार शतक लगा चुके हैं। उनके अलावा शीर्षक्रम में केएल राहुल और विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत का मध्यक्रम अब स्थायी समस्या बनता जा रहा है। युवा ऋषभ पंत ने टीम में शामिल होने के बाद थोड़ा आश्वस्त जरूर किया है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी समेत और किसी मध्यक्रम के बल्लेबाज ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पिछले दो मैच से उसमें भी वह धार नहीं दिख रही, जो शुरुआती मैचों में दिखी थी।
भारत कुछ खिलाड़ियों को दे सकता है आराम
संभव है कि भारत अपने फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिए इस मैच में आराम दे। हरफनमौला रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। इसके अलावा मध्यक्रम की समस्या को हल करने के लिए टीम इंडिया बुधवार को ही टीम से जुड़े मयंक अग्रवाल को मौका दे सकती है।
आंकड़ें में भारत श्रीलंका पर भारी
ओवरऑल एकदिवसीय मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा श्रीलंका पर भारी दिखता है। इनके बीच अब तक कुल 143 मुकाबले हुए हैं। इनमें से भारत ने 78 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं श्रीलंका को 53 मैचों में जीत मिली है। इन दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है तो वहीं 11 मैच बेनतीजा रहे हैं।
अगर विश्व कप इतिहास में झांक कर देखें तो श्रीलंका की तरफ हल्का-सा पलड़ा झुका दिखता है। इन दोनों के बीच अब तक कुल आठ मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत को तीन में जीत मिली है तो वहीं श्रीलंका को चार मैचों में जीत हासिल हुई है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वेंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप।