bell-icon-header
क्रिकेट

शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले ही मान ली हार, बोले- टीम इंडिया को भारत में हराना असंभव

India vs Pakistan World Cup 2023 : वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। इसी बीच रावल‍पिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने वनडे वर्ल्‍ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर बाबर आजम और पाकिस्‍तान के फैंस बुरा मान सकते हैं।

Sep 09, 2023 / 03:53 pm

lokesh verma

शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले ही मान ली हार, बोले- टीम इंडिया को भारत में हरारा असंभव।

India vs Pakistan World Cup 2023 : भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्‍यीय टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया है। इसके साथ ही सभी टीमों पुरजोर तरीके से अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, क्रिकेटर के बीच वर्ल्‍ड कप को लेकर वाक युद्ध छिड़ा हुआ है। इसी बीच रावल‍पिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने वनडे वर्ल्‍ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर बाबर आजम और पाकिस्‍तान के फैंस बुरा मान सकते हैं।

शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप को लेकर कई बातों पर प्रकाश डाला है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम की कमी गिनाते हुए कहा कि पाकिस्तान को एक गेंदबाज ऑलराउंडर कमी खलेगी। हालांकि उन्‍होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्‍तान की टीम बतौर प्रबल दावेदार वर्ल्ड कप में उतरेगी। बता दें कि वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान का आमना-सामना 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

बोले- टीम इंडिया को को भारत में हराना असंभव

शोएब अख्तर ने एक टीवी चैनल की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गेंदबाजी के साथ पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी व्यवस्थित दिखती है। हालांकि पाकिस्तान में एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी है। उन्‍होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पसंदीदा टीम के रूप में उतरेगा और एशिया कप में भी वे पसंदीदा हैं। लेकिन, टीम इंडिया को भारत में हराना सबसे असंभव बात होगी, लेकिन भारत में पाकिस्तान को हराना भी मुमकिन नहीं लगता। दोनों के पास दमदार पेस अटैक है, स्पिनर भी अच्छे हैं और आत्मविश्वास भी है।
यह भी पढ़ें

सिर्फ भारत-पाक के लिए रिजर्व डे रखने पर श्रीलंका-बांग्लादेश ने तोड़ी चुप्पी



‘पहले से अच्‍छी बल्‍लेबाजी यूनिट’

शोएब ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास जो बैटिंग यूनिट है, वह पहले कमजोर दिखती थी। लेकिन, अब वह बहुत सुलझी और व्यवस्थित नजर आ रही है। अब पाकिस्‍तान की टीम अच्छी बल्लेबाजी के साथ लक्ष्य का पीछा भी कर सकती है। वे कोई भी मैच आसानी से नहीं छोड़ने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

धवन ने अक्षय संग की महाकाल की पूजा, मांगी ऐसी मन्नत की हर भारतीय करेगा तारीफ

Hindi News / Sports / Cricket News / शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले ही मान ली हार, बोले- टीम इंडिया को भारत में हराना असंभव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.