टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। हालांकि वह यह कह सकते हैं कि टीम अच्छी स्थिति में है। हर खिलाड़ी फिट है। बस यही आशा कर सकता हूं। इससे आगे कुछ नहीं कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि अच्छी जगह एक महत्वपूर्ण कारण है और ये अब बहुत अहम बात है।
बोले- मैं स्वनिर्मित कप्तान
रोहित शर्मा से जब उनकी कप्तानी की यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे स्वनिर्मित कप्तान हैं। मेरे करियर को आकार देने में किसी की भी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद ये अहसास हुआ कि क्या करना है? आज जो कुछ भी है, वह सिर्फ मेरी वजह से है। हालांकि निश्चित तौर पर इसमें मेरे परिवार और दोस्तों के साथ हर किसी का समर्थन रहा है।
यह भी पढ़ें
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने रचा इतिहास, बैक-टू-बैक मेडल के साथ तोड़ा सबसे बड़ा रेकॉर्ड
भारत वर्ल्ड का प्रबल दावेदार
बता दें कि भारत को इस बार वर्ल्ड जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इस लिस्ट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी शामिल हैं। टीम इंडिया फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में भारत से उसी प्रदर्शन की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें