पहले बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी, मिली हार
इस विश्व कप में टॉस जीतने का महत्व काफी कम रह गया है। टॉस जीतने के बाद कप्तानों ने चाहे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हो या गेंदबाजी करने का, उनका दांव हमेशा गलत साबित हुआ है।
ओस के कारण भी लिए गलत फैसले
आमतौर पर भारत में सितंबर के बाद रात में ओस पड़ने की संभावना रहती है। इस कारण कई टीमों ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चूंकि विश्व कप मुकाबले दोपहर दो बजे से शुरू हो रहे हैं। इस कारण ओस का असर ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है।
फैक्ट फाइल
-38 मैच अब तक कुल विश्व कप में खेले गए
मेजबान टीम इंडिया रही सफल
इस विश्व कप में मेजबान भारतीय टीम ही एकमात्र टीम है, जिसने टॉस जीतने के बाद अपना हर मैच जीता है। भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन बार टॉस जीता है और वह तीनों बार जीत दर्ज करने में सफल रही है।
1. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत पहले फील्डिंग चुनी और 117 गेंद शेष रहते चिर प्रतिद्वंद्वी को 7 विकेट से हराया।