वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से पहले ही न्यूजीलैंड टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल केन विलियमसन पहला मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें इसी साल आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में चोट लगी थी। सर्जरी के बाद वह रिकवरी पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में वॉर्म अप मैच भी खेला है, लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी भी अपने अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं। उनके अंगूठे की सर्जरी कर प्लेट लगाई गई है और अभी भी घाव है। उनका वर्ल्ड कप में खेलना जोखिम भरा होगा।
बेन स्टोक्स को हिप इंजरी
वहीं, इंग्लैंड को स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के रूप में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, बेन स्टोक्स को हिप इंजरी हुई है। इस कारण इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। ऐसे में बेन स्टोक्स भी आज का मुकाबला मिस कर सकते हैं। बता दें कि गत विजेता इंग्लैंड ने वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह से हराया था।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मजबूत पक्ष
इंग्लैंड टीम की मजबूती की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी में ऐसी गहराई है, जो किसी के पास नहीं है। उनके पास पहले नंबर से लेकर 11वें नंबर तक बल्लेबाजी की क्षमता हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी पलटवार करने में पूरी तरह से सक्षम है। आईसीसी रैंकिग में छठे नंबर की इस टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे स्टार गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2023: क्या आज इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के पहले मैच में बारिश बनेगी विलेन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।
यह भी पढ़ें