रोहित शर्मा के लिए चुनौतीपूर्ण रहते हैं ट्रेंट बोल्ट
भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को भी न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा रास नहीं आती। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड हमेशा रोहित शर्मा के सामने चुनौती पेश करते हैं। भारतीय टीम के ओपनर इस वक्त जबरदस्त लय में हैं। रोहित ने पहले में, तो शिखर धवन ने दूसरे मैच में शतक जड़कर इसके संकेत दे दिए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के सामने रोहित शर्मा का बल्ला अक्सर खामोश रहता है। प्रैक्टिस मैच में भी रोहित शर्मा (2) सस्ते में आउट हो गए थे और ट्रेंट बोल्ट ने ही उन्हें आउट किया था।
ट्रेंट बोल्ट का भारत के खिलाफ प्रदर्शन
ट्रेंट बोल्ट रोहित शर्मा के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए कितना बड़ा सिरदर्द हैं, ये आंकड़ों से भी पता चलता है। ट्रेंट बोल्ट का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 12 वनडे में 22 विकेट लिए हैं। एक चैंपियन तेज गेंदबाज के रूप में मीडिया में भले ही उनकी चर्चा ज्यादा नहीं होती, लेकिन बोल्ट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे ही नंबर पर हैं। उन्होंने 81 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है।