क्रिकेट

World Cup Cricket : रोहित शर्मा ने डीआरएस के मामले पर धोनी का किया बचाव

Rohit Sharma ने कहा कोई भी खिलाड़ी हमेशा सही नहीं हो सकता
DRS न लेने के लिए अकेले महेंद्र सिंह धोनी जिम्मेदार नहीं

Jul 01, 2019 / 04:54 pm

Mazkoor

World Cup Cricket : रोहित शर्मा ने डीआरएस के मामले पर धोनी का किया बचाव

बर्मिंघम : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (icc cricket world cup 2019) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के हाथों रविवार को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की धीमी बल्लेबाजी और जेसन रॉय पर डीआरएस न लेने के कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है, जबकि रिप्ले में स्पष्ट दिखा कि हार्दिक पांड्या की एक गेंद जेसन रॉय के ग्लब्स को छूती हुई धोनी के हाथों में गई थी। भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने रॉय को नॉट आउट करार दिया था। उस समय पांड्या और कप्तान विराट कोहली ने धोनी से पूछा, लेकिन वह आश्वस्त नहीं थे, इसलिए रिव्यू नहीं लिया गया। इस मुद्दे पर टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा कि रिव्यू पर फैसला लेने का काम अकेले महेंद्र सिंह धोनी का नहीं है। इसमें टीम के अन्य सदस्यों की भी भूमिका होती है। रोहित शर्मा ने ये बातें संवाददाता सम्मेलन में कही।

 

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर टूर्नामेंट से हुए बाहर

रोहित ने कहा- सौ फीसदी सही कोई नहीं हो सकता

रोहित से जब डीआरएस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला कुछ सेकेंड्स में लेना होता है और यह जरूरी नहीं कि आप हमेशा 100 फीसदी सही हों। यह काफी ट्रिकी मामला होता है। आप आश्वस्त नहीं होते। जेसन रॉय की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों ने आवाज सुनी और कुछ ने नहीं। कप्तान दबाव में थे। यह सही नहीं है कि आप यह उम्मीद करें कि धोनी हमेशा सही होंगे। क्योंकि क्षेत्ररक्षण कर रहे खिलाड़ियों के दिमाग में एक साथ कई विचार चल रहे होते हैं।

गेंदबाज हमेशा रिव्यू लेना चाहते हैं

रोहित शर्मा ने कहा कि अगर फैसला आपके पक्ष में जाता है तो आप भाग्यशाली होते हैं। इस बारे में आप पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो सकते कि यह सही है या नहीं, क्योंकि जब अविश्वसनीय चीज होती है तो गेंदबाज काफी उत्साहित होते हैं और वह हमेशा रिव्यू लेना चाहते हैं, लेकिन वह इस बात पर ध्यान नहीं देते कि गेंद लाइन के बाहर है या इस तरह की अन्य कोई और बात भी हो सकती है।

वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने चहल, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब की पिटाई

 

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup Cricket : रोहित शर्मा ने डीआरएस के मामले पर धोनी का किया बचाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.