विराट ने कहा, विजय शंकर बड़ी पारी के करीब
इंग्लैंड से मैच के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि विजय शंकर की आलोचना करना सही नहीं है। शंकर ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि विजय शंकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह केमार रोच की एक अच्छी गेंद पर आउट हुए। हालांकि हमने अभी उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। लेकिन विश्वास है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे। वह बड़ी पारी के करीब हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने उनके शॉट सेलेक्शन पर बातचीत की है।
चोटिल होकर विश्व कप से शिखर धवन के बाहर हो जाने के बाद विजय शंकर को पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ एकादश में मौका मिला था। इसके बाद से वह भारत के हर मैच में खेले हैं। इस दरमियान उन्होंने तीन पारियों में महज 58 रन बनाए हैं। अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्हें सिर्फ एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे। लेकिन इसके बाद उनसे किसी मैच में गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। इस वजह से कई पूर्व क्रिकेटर विजय शंकर की जगह एकादश में ऋषभ पंत को शामिल करने की बात करने लगे हैं।