डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और उन्हें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और भारत के साथ एक एक मैच खेलना है। उनका नेटरन रेट भी अच्छा रहा है और आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया अगले दौर में आसानी से पहुंच जाएगी। पहले स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ खेलना है। कीवी टीम अगर 3 में से 2 मैच और जीत जाती है तो भी उनके अगले दौर में जाने की संभावनाए काफी मजबूत हैं। पाकिस्तान को भारत ने हरा दिया है और वह श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें अगले दोनों मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। दोनों में से दोनों जीतने पर ही उनके अगले दौर में जाने की राह खुलेगी।