क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024: कितने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें क्या कहता है समीकरण

Women’s T20 World Cup Semifinal Scenario: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के पहले मैच में टीम इंडिया के हार के बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 08:13 pm

Vivek Kumar Singh

Women’s T20 World Cup Semifinal Scenario: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के पहले मैच में टीम इंडिया के हार के बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। 4 अक्टूबर को खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत तो हासिल की लेकिन अपनी नेटरन रेट को बेहतर नहीं कर सकी। अभी फिलहाल टीम इंडिया 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के बाद चौथे स्थान पर है। सिर्फ श्रीलंका की टीम इस ग्रुप से अगले दौर में पहुंचने के लिए डिसक्वालिफाई हुई है। बाकी सभी 4 टीमों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं लेकिन किसी की हार मुश्किल है तो किसी की राह आसान हो चुकी है।
INDW vs PAKW
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और उन्हें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और भारत के साथ एक एक मैच खेलना है। उनका नेटरन रेट भी अच्छा रहा है और आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया अगले दौर में आसानी से पहुंच जाएगी। पहले स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ खेलना है। कीवी टीम अगर 3 में से 2 मैच और जीत जाती है तो भी उनके अगले दौर में जाने की संभावनाए काफी मजबूत हैं। पाकिस्तान को भारत ने हरा दिया है और वह श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें अगले दोनों मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। दोनों में से दोनों जीतने पर ही उनके अगले दौर में जाने की राह खुलेगी।

भारत की राह मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं

भारतीय टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप से सिर्फ टॉप की 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ बचे हुए दो मैच खेलने हैं और अगर दोनों में से एक मैच भी हार गई टीम हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दोनों जीतने के बाद भी उनके अगले दौर की टिकट पक्की नहीं होगी। उन्हें अपना नेटरन रेट भी बेहतर करना होगा। अभी नेटरन रेट के मामले में भी टीम इंडिया चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अगले दोनों मैच जीतने तो होंगे ही साथ ही अपने नेट रनरेट भी बेहतर करना होगा।
ये भी पढ़ें: बीच मैच से हरमनप्रीत कौर को छोड़ना पड़ा मैदान, जीत के बावजूद टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024: कितने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें क्या कहता है समीकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.