scriptWomen’s T20 World Cup 2024 Points Table: सेमीफाइनल की रेस हुई बेहद रोमांचक, 1 मैच से भारत-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का होगा फैसला | womens t20 world cup 2024 points table know semifinal scenario of group 1 australia has been qualified india new zealand pakistan in race | Patrika News
क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: सेमीफाइनल की रेस हुई बेहद रोमांचक, 1 मैच से भारत-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का होगा फैसला

Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के सेमीफाइनल की जंग रमांचक हो गई है। ग्रुप A से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है और भारत-पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें रेस में हैं।

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 03:55 pm

Vivek Kumar Singh

Womens T20 World Cup 2024 Points Table
Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की भारत के ऊपर जीत ने न्यूज़ीलैंड के सामने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने का बेहद सरल समीकरण बना दिया है। सोमवार की शाम दुबई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले ग्रुप ए के मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को बस जीत की आवश्यकता है। न्यूज़ीलैंड की जीत जहां उन्हें इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफ़ाइनल का टिकट दिला देगी, तो वहीं पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को भी प्रतियोगिता से बाहर कर देगी। न्यूज़ीलैंड को इस विश्व कप में सिर्फ़ एक हार मिली है जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी। हालांकि उसके बाद श्रीलंका को आठ विकेट से हराते हुए इस टीम ने बेहतरीन वापसी की थी। दूसरी तरफ़ पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराते हुए टूर्नामेंट का आग़ाज़ लाजवाब अंदाज़ में किया था लेकिन उसके बाद उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है।

खुद की गलतियों की वजह से हारी टीम इंडिया

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन कैच छोड़े, एक स्टंपिंग और एक रन-आउट का मौका गंवाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 151/8 का स्कोर बनाया, जो मौजूदा टूर्नामेंट में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में, कप्तान हरमनप्रीत कौर के 47 गेंदों पर नाबाद 54 रनों के बावजूद, भारत लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा और 142/9 पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ, इसका मतलब है कि भारत के अंतिम चार चरण में प्रवेश करने की संभावना पूरी तरह से न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर है। न्यूजीलैंड की जीत का मतलब भारत का लीग चरण से बाहर होना होगा। भारतीय कोच अमोल मुजुमदार ने कहा, “ठीक है, मैं सिर्फ पाकिस्तान को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं। लेकिन हम मैच को बहुत करीब से देखेंगे, यह पक्का है।”
भारत फिलहाल नेट रन रेट में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है और उसे उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान आज के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीते। पाकिस्तान का नेट रन रेट माइनस में है जो भारत को फायदा पहुंचा सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: सेमीफाइनल की रेस हुई बेहद रोमांचक, 1 मैच से भारत-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का होगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो