क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024 Final: न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता विश्वकप, वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

Women’s T20 World Cup 2024 Final Winner: न्यूजीलैंड ने पहली बार कोई क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब जीता है। महिलाओं ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 11:07 pm

Vivek Kumar Singh

Women’s T20 World Cup 2024 Final: रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड वूमेंस क्रिकेट टीम (Women’s Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह न्यूजीलैंड का किसी भी फॉर्म या वर्ग में पहला वर्ल्डकप है। खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। 159 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका (South Africa Women’s Cricket Team) की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई और सिर्फ 126 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने 32 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने देश को पहला क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब दिला दिया। मेंस क्रिकेट टीम एक बार भी टी20 वर्ल्डकप का खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन महिलाओं ने इतिहास रच दिया। अमेलिया कर को उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता।

अमेलिया कर ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

इससे पहले साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा लॉरवार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जॉर्जिया प्लिमर 9 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गईं। इसके बाद सूजी बेट्स अमेलिया कर ने शानदार साझेदारी की और टीम को 50 के पार पहुंचाया। बेट्स 8वें ओवर में 32 रन बनाकर आउट हुईं तो 11वें ओवर में कप्तान शोफिया डिवाइन सस्ते में निपट गईं। दूसरी ओर अमेलिया कर का बल्ला रन उगलता रहा और टीम 140 के पार पहुंच गई। ब्रुक हॉलीडे ने इस दौरान तेजी से 38 रन की पारी खेली। अमेलिया 43 रन बनाकर आउट हो गईं और टीम को 150 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए।
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले वर्ल्डकप में खिताब से चूकने वाली प्रोटियाज टीम पर चोकर्स के तबके से बाहर निकलने का मौका था। उनकी मेंस टीम भी इसी साल के फाइनल में भारत से हार गई थी, जबकि वूमेंस टीम 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ गई। कप्तान लौरा वॉलवॉर्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सका और 20 ओवर में पूरी टीम 126 रन ही बना सकी। रोजमेरी मेयर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके तो अमेलिया कर ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।

Women’s T20 World Cup का खिताब जीतने वाली टीमें

  • 2024: विजेता-न्यूजीलैंड- उपविजेता- साउथ अफ्रीका
  • 2023 विजेता-ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता- साउथ अफ्रीका
  • 2020 विजेता-ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता- भारत
  • 2018 विजेता-ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता- इंग्लैंड
  • 2016 विजेता- वेस्टइंडीज, उपविजेता- ऑस्ट्रेलिया
  • 2014 विजेता-ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता- इंग्लैंड
  • 2012 विजेता-ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता- इंग्लैंड
  • 2010 विजेता-ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता- न्यूजीलैंड
  • 2009 विजेता इंग्लैंड, उपविजेता- न्यूजीलैंड
ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की सुरक्षा को लेकर बोर्ड ने खड़े कर दिए हाथ, कहा, ‘हमारे नियंत्रण में नहीं…’

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024 Final: न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता विश्वकप, वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.