क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज, क्या फिर देखने मिलेगा उलटफेर?

न्यूजीलैंड टीम की कोशिश 2010 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी। टीम 2009 और 2010 में फाइनल में पहुंचकर हार गई थी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम एकमात्र बार 2016 में फाइनल तक पहुंची थी और चैंपियन बनी थी।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 10:53 am

Siddharth Rai

New Zealand vs West Indies, Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच करीब दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में भिड़ंत होगी। पहले सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है। ऐसे में क्या इस मुक़ाबले में भी उलटफेर की उम्मीद है ?
न्यूजीलैंड टीम की कोशिश 2010 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी। टीम 2009 और 2010 में फाइनल में पहुंचकर हार गई थी। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर ग्रुप ए से अंतिम चार में जगह बनाई। टूर्नामेंट से पहले दस मुकाबले हारी टीम ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया।
आमने-सामने :
04 : मैच न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से विश्व कप में खेले
02 : मैच कीवी टीम ने और इतने ही विंडीज ने जीते
23 : टी-20 दोनों टीमों के बीच अब तक कुल खेले गए
17 : मुकाबले न्यूजीलैंड, पांच विंडीज ने जीते, 01 बेनतीजा रहा
वहीं, वेस्टइंडीज की टीम एकमात्र बार 2016 में फाइनल तक पहुंची थी और चैंपियन बनी थी। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पिछले मैच में हराया था। ग्रुप बी में शीर्ष पर रही कैरेबियाई टीम ने एक ही मैच गंवाया। वेस्टइंडीज ने 2018 में अपनी मेजबानी में हुए टूर्नामेंट के बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उन्होंने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड को हराया जिससे वह पिछले 13 मैच हार चुकी थी।
कप्तानों पर दारोमदार…
1) सोफिया डिवाइन, न्यूजीलैंड
96 : रन चार मैचों में बनाए
2) हैली मैथ्यूज, वेस्टइंडीज
102 : रन चार मैचों में ठोके

कीवी टीम का पलड़ा भारी :
यदि रेकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 10 मैचों में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को आठ मैचों में शिकस्त दी है। वहीं, विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं। इसमें से दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं।इस विश्व कप के ग्रुप मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने ग्रुप-ए में चार में से तीन मैच जीते थे। वहीं, ग्रुप-बी में शामिल विंडीज चार में से तीन मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज, क्या फिर देखने मिलेगा उलटफेर?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.