डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालीफाई
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीतकर 8 अंक के साथ टॉप पर काबिज है और आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुका है। वहीं, दूसरे नंबर पर 4 अंक के साथ भारत तो तीसरे नंबर चार अंक के साथ ही न्यूजीलैंड है, क्योंकि कीवियों का नेट रन रेट भारत से कम है। चौथे पायदान पर पाकिस्तान है, जिसके मात्र दो अंक है। श्रीलंका अपने सभी मैच गंवाकर बाहर हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित
ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद अब भारत को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम आज सोमवार को पाकिस्तान से हार जाए। अगर ऐसा हुआ तो उसके बाद भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 4-4 अंक हो जाएंगे और फिर फैसला नेट रन रेट से होगा और भारत का मौजूदा नेट रन रेट न्यूजीलैंड से अधिक है। भारत का नेट रन रेट +0.322, न्यूजीलैंड का +0.282 और पाकिस्तान का -0.488 है। ऐसे में भारत के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी।