डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला आज
टीम इंडिया ने अब तक महिला वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं, जिनमें दो जीते हैं तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में भारत 4 अंक और +0.576 के नेट रन रेट के साथ नंबर-2 पर है। टीम इंडिया का ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आज है। भारत को सेमीफाइनल में असली परेशानी न्यूजीलैंड से है, जो 2 में से एक जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड के दो मैच अब श्रीलंका और पाकिस्तान से हैं।भारत का सेमीफाइनल समीकरण
भारत को सीधे-सीधे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे आज हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारत जीत हासिल करता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर न्यूजीलैंड भी अपने शेष दो मैच जीत जाता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में फैसला नेट रन रेट से होगा और फिलहाल नेट रन रेट में भारत आगे है। यह भी पढ़ें