क्रिकेट

Women’s T20 World Cup: भारत का आज करो या मरो का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए बस करना होगा ये काम

Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला टीम को अगर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया को आज हराना ही होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीतकर अजेय है। ऐसे कप्‍तान हरमनप्रीत कुछ चुनौतियों से पार पाना होगा।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 07:41 am

lokesh verma

Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम को यदि आइसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ग्रुप-ए में भारतीय टीम ने तीन मैच खेले हैं और दो जीते जबकि एक हारा है। वहीं, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम यदि यह मैच हारी तो उसका सफर लगभग खत्म हो जाएगा।

भारत के लिए आसान नहीं चुनौती

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि शानदार फॉर्म में चल रही कंगारू टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी तक कोई चुनौती नहीं दे सका और उसने अपने सभी मैच आसानी से जीते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

बड़ा स्कोर बनाने की दरकार

भारतीय टीम को यदि जीत हासिल करनी है तो शीर्षक्रम बल्लेबाजों के रन बनाने की दरकार है। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत को तेजी से रन बनाने होंगे, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके।
यह भी पढ़ें

हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्‍टार क्रिकेटर को बनाया कप्‍तान

मेगन शट और बेथ मूनी को रोकना होगा

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट और बल्लेबाज बेथ मूनी शानदार फॉर्म में चल रही हैं। मेगन ने तीन मैचों में सात विकेट चटकाए हैं और तीन रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, बेथ मूनी ने तीन मैचों में 98 रन ठोके हैं।

आमने-सामने

34 – टी-20 भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से कुल खेले
07 – मैच भारत ने जीते, 25 हारे, 01 टाई, 01 बेनतीजा रहा

विश्व कप में

06 – टी-20 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से खेले
02 – मुकाबले भारतीय टीम ने जीते और चार हारे

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup: भारत का आज करो या मरो का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए बस करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.