कप्तान की चोट के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई स्मृति मंधाना ने बताया कि अभी उनकी चोट के बार में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। स्मृति मंधाना ने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मेडिकल टीम इस पर नज़र रखे हुए हैं। उम्मीद है कि वह ठीक होगी। एक गेंदबाजी टीम के रूप में, हम बहुत अनुशासित थे और फील्डिंग में भी हम अच्छे थे। हम बल्ले से बेहतर शुरुआत कर सकते थे। नेट रन-रेट पर सोच रहे थे, लेकिन मैं और शैफाली इसे सही समय पर नहीं कर पाए। इसलिए हम ऐसी स्थिति में नहीं पहुँचना चाहते थे जहाँ हम खेल का पीछा कर रहे हों, लेकिन NRR निश्चित रूप से हमारे दिमाग में है। यह खेल हमें लय देगा और उम्मीद है कि हम इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाएंगे।
चौथे स्थान पर टीम इंडिया भारतीय टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। इस हार के बाद टीम इंडिया 5 टीमों के ग्रुप में आखिरी स्थान पर खिसक गई थी लेकिन पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया चौथे स्थान पर आ गई है। हालांकि अभी भी उनके अगले दौर में पहुंचने की संभावना कम लग रही है। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप में पहले स्थान पर है तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम को अपने दोनों शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह इस ग्रुप में आखिरी स्थान पर मौजूद है और अगले दौड़ में पहुंचने की रेस बाहर हो गई है।