ये भी पढ़ें – न बिरयानी, न सरसों का साग, इस भारतीय डिश के दीवाने हैं कागिसो रबाडा
लॉरा वॉल्वार्ट की पारी हुई बेकार –
सुपरनोवास से मिले 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की शुरुआत सही नहीं रही। पावर प्ले में ही टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। शेफाली वर्मा 15, यष्टिका भाटिया 13 और किरण नवगिरे बिना खाता खोले ही आउट हो गई। लेकिन एक छोर पर लॉरा वॉल्वार्ट बनी रही। वेलोसिटी की तरफ से उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत न दिला सकी। लॉरा ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छ’क्के लगाए। इसके अलावा वेलोसिटी को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। और सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर अनुभवी सोफिया एजसटोन को दिया, उन्होंने इस ओवर में मात्र 13 रन ही खर्चे और अपनी टीम को 4 रनों से जीत दिला दी।
लॉरा वॉल्वार्ट की पारी हुई बेकार –
सुपरनोवास से मिले 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की शुरुआत सही नहीं रही। पावर प्ले में ही टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। शेफाली वर्मा 15, यष्टिका भाटिया 13 और किरण नवगिरे बिना खाता खोले ही आउट हो गई। लेकिन एक छोर पर लॉरा वॉल्वार्ट बनी रही। वेलोसिटी की तरफ से उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत न दिला सकी। लॉरा ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छ’क्के लगाए। इसके अलावा वेलोसिटी को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। और सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर अनुभवी सोफिया एजसटोन को दिया, उन्होंने इस ओवर में मात्र 13 रन ही खर्चे और अपनी टीम को 4 रनों से जीत दिला दी।
सुपरनोवास ने खिताब पर कर लिया कब्जा –
वेलोसिटी को 4 रन से हराने के बाद सुपरनोवास ने वूमेन T20 चैलेंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। साल 2022 में इस टूर्नामेंट का यह चौथा संस्करण खेला गया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2018 में बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के इरादे से शुरू की थी। अब खबर है कि बीसीसीआई साल 2023 में वूमेन आईपीएल (Womens IPL) की भी शुरुआत कर सकता है।
ये भी पढ़ें – Asia Cup Hockey 2022: सुपर 4 राउंड के अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 2-1 से हराया
वेलोसिटी को 4 रन से हराने के बाद सुपरनोवास ने वूमेन T20 चैलेंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। साल 2022 में इस टूर्नामेंट का यह चौथा संस्करण खेला गया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2018 में बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के इरादे से शुरू की थी। अब खबर है कि बीसीसीआई साल 2023 में वूमेन आईपीएल (Womens IPL) की भी शुरुआत कर सकता है।
ये भी पढ़ें – Asia Cup Hockey 2022: सुपर 4 राउंड के अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 2-1 से हराया