scriptWomens T20 Challenge 2022: रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवास ने वेलोसिटी को 4 रनों से हराया | Womens T20 Challenge 2022 supernovas vs velocity final match result | Patrika News
क्रिकेट

Womens T20 Challenge 2022: रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवास ने वेलोसिटी को 4 रनों से हराया

आज शनिवार को विमेंस T20 चैलेंज 2022 का फाइनल मुकाबला सुपरनोवास और वेलोसिटी के बीच एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला गया। फाइनल मुकाबले में सुपरनोवास ने वेलोसिटी को 4 रनों से हरा दिया है।

May 28, 2022 / 11:34 pm

Mohit Kumar

supernovas_vs_velocity.jpg

supernovas vs velocity

Womens T20 Challenge 2022: वूमेन T20 चैलेंज 2022 के फाइनल मुकाबले में लॉरा वॉल्वार्ट के संघर्षपूर्ण 65 रनों की पारी के वाबजूद वेलोसिटी (Velocity) को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला सुपरनोवास और वेलोसिटी (supernovas vs velocity) के बीच एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला गया। इस मैच में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवास ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी 161 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें – न बिरयानी, न सरसों का साग, इस भारतीय डिश के दीवाने हैं कागिसो रबाडा

लॉरा वॉल्वार्ट की पारी हुई बेकार –

सुपरनोवास से मिले 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की शुरुआत सही नहीं रही। पावर प्ले में ही टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। शेफाली वर्मा 15, यष्टिका भाटिया 13 और किरण नवगिरे बिना खाता खोले ही आउट हो गई। लेकिन एक छोर पर लॉरा वॉल्वार्ट बनी रही। वेलोसिटी की तरफ से उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत न दिला सकी। लॉरा ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छ’क्के लगाए। इसके अलावा वेलोसिटी को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। और सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर अनुभवी सोफिया एजसटोन को दिया, उन्होंने इस ओवर में मात्र 13 रन ही खर्चे और अपनी टीम को 4 रनों से जीत दिला दी।
सुपरनोवास ने खिताब पर कर लिया कब्जा –

वेलोसिटी को 4 रन से हराने के बाद सुपरनोवास ने वूमेन T20 चैलेंज 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। साल 2022 में इस टूर्नामेंट का यह चौथा संस्करण खेला गया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2018 में बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के इरादे से शुरू की थी। अब खबर है कि बीसीसीआई साल 2023 में वूमेन आईपीएल (Womens IPL) की भी शुरुआत कर सकता है।

ये भी पढ़ें – Asia Cup Hockey 2022: सुपर 4 राउंड के अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 2-1 से हराया

Hindi News / Sports / Cricket News / Womens T20 Challenge 2022: रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवास ने वेलोसिटी को 4 रनों से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो