WIW vs NZW का दूसरा सेमीफाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए बेकरार है तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम पहले ही पिछले साल की उपविजेता को हराकर आई है और इस बार वह खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। दोनों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
WIW vs NZW का दूसरा सेमीफाइनल भारत में कैसे देखें लाइव?
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्ट के टीवी चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मायर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, मौली पेनफोल्ड, जेस केर, हन्ना रोवे और लेह कास्पेरेक।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम
हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, आलिया एलेने, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन, स्टैफनी टेलर और शमिलिया कॉनेल।