इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय महिला बल्लेबाजों ने करीब 180 से अधिक डॉट गेंद खेली। डॉट बॉल खेलने वालों में कप्तान मिताली राज, पूनम राउत और दीप्ति शर्मा जैसी बल्लेबाज शामिल थीं, जिन्हें रनों के लिए जूझना पड़ा। वहीं इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज में 1—0 से बढ़त हासिल कर ली। वहीं युवा बल्लेबाज शेफाली को लेकर उन्होंने कहा कि शेफाली का यह पहला मैच था। झूलन के अनुसार, शेफाली पर ज्यादा दबाव नहीं दिया जाएगा।
झूलन गोस्वामी का कहना है कि अभी शेफाली की शुरुआत है। उन्होंने अभी पर्दापर्ण किया है। ऐसे में उससे अधिक उम्मीद कर दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शेफाली का पहला ही मैच था। हम उससे इतनी उम्मीदें कर रहे है, क्योंकि उसने अब तक काफी प्रभावित किया है। शेफाली ने पहले मैच में 15 रन ही बनाए थे। हालांकि झूलन इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मध्य-क्रम लय हासिल कर प्रभावी प्रदर्शन करेगा। वहीं आगे की रणनीति पर झूलन ने कहा कि टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से किसी एक से बड़ी पारी की जरूरत है।
झूलन गोस्वामी का मानना है कि टीम की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। उनका कहना है कि पहले मैच में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और नेट स्किवर ने बिना किसी परेशानी के लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। झूलन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमें एक गेंदबाजी इकाई के रूप में मजबूती से वापसी करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजों पर चर्चा की गई है और उम्मीद है कि हम इसे सुलझा लेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे।