पिछले सीजन में केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान थे। अब फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं। हालाकि आईपीएल में कप्तानी के अनुभव के बावजूद उनके मौजूदा फॉर्म का असर आगामी मेगा ऑक्शन पर पड़ सकता है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनका प्राइस घट सकता है।
यह भी पढ़े: ये हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
आरसीबी के लिए हो सकते हैं शानदार विकल्प
केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के कप्तान रह चुके हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने 2025 सीजन के लिए रिलीज कर दिया है। टी-20 क्रिकेट में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवालिया निशान कायम हैं, इन सबके बावजूद आईपीएल की कई टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। आरसीबी को एक विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए। ऐसे में वह आरसीबी के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं।आउट ऑफ फॉर्म में हैं केएल राहुल
दिगग्ज बल्लेबाज केएल राहुल करीब दो साल से भारतीय टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। वहीं, अब केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां उनका खराब फॉर्म जारी है। यह भी पढ़े: WI vs ENG T20 2024: इंग्लैंड की टीम में लौट आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, सीरीज में करेगा कप्तानी वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में महज 4 और 10 रन ही बना सके। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0 और 12 रन ही बना सके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें दूसरे और तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल नहीं किया गया। इससे पहले उन्होंने 27 Sep 2024 को कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ केवल एक पारी में 68 रन, 19 Sep 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ 16 और 22 की पारी खेली थी।