युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराते हुए टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की थी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप से ठीक पहले मई के अंत में दक्षिण अफ़्रीका को अपने घर में 3-0 से टी20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। इकलौते अभ्यास मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हराया था। पीएनजी के ख़िलाफ़ मुख्य टूर्नामेंट का पहला मैच उन्होंने जीता जरूर था, लेकिन वे इस दौरान मुश्किल में दिखाई दिए थे। ऐसे में अगर युगांडा थोड़ा बेहतर खेल दिखाती है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल कर सकती है।