वेस्टइंडीज के लिए जेडल सील्स ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए और अब तक मैच में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। पहली पारी में गदर मचाने वाले शमार जोसेफ को दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में खाता खोले बगैर आउट होने वाले एडेन मार्करम ने अर्धशतक जमाया तो काइल वेरेन 50 रन बनाकर नाबाद हैं। काइल वेरेन का साथ वियान मुल्डर दे रहे हैं, जो 34 रन बनाकर बिना आउट हुए पवेलियन लौटे।
जैसन होल्डर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहरी पारी सिर्फ 144 रन पर ढेर हो गई। जैसन होल्डर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शमार जोसेफ ने कमाल किया और 25 रन की पारी खेली। इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। नांद्रे बर्गर ने 3, वियान मुल्डर ने 4 और केशव महाराज ने 2 विकेट हासिल किए। कगिसो रबाडा को भी एक सफलता मिली।