क्रिकेट

T20 World Cup 2024 में आज WI vs PNG की भिड़ंत, जानें भारत में कब-कहां देखें बिलकुल फ्री लाइव स्‍ट्रीमिंग

WI vs PNG T20 World Cup 2024 2nd Match: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तहत आज दूसरा मुकाबला मेजबान वेस्‍टइंडीज और पापुआ न्‍यू गिनी के बीच खेला जाएगा। आइये आपको बताते हैं कि भारत में आज इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां बिलकुल फ्री देख सकेंगे?

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 05:31 pm

lokesh verma

WI vs PNG T20 World Cup 2024 2nd Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला आज रविवार को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया, जिसमें अमेरिका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, आज दूसरा मुकाबला दूसरी मेजबान टीम वेस्‍टइंडीज और पापुआ न्‍यू गिनी के बीच खेला जाएगा। अमेरिका के बाद आज वेस्‍टइंडीज भी अपने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि भारत में आज इस मैच की फ्री लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां देख सकेंगे?

WI vs PNG कब खेला जाएगा?

वेस्‍टइंडीज बनाम पापुआ न्‍यू गिनी मैच आज 2 जून को भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से खेला जाएगा।

WI vs PNG Match कहां खेला जाएगा?

वेस्‍टइंडीज बनाम पापुआ न्‍यू गिनी मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

WI vs PNG Match का लाइव प्रसारण भारत में कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

वेस्‍टइंडीज बनाम पापुआ न्‍यू गिनी मैच का लाइव प्रसारण आप भारत में स्‍टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर देख सकते हैं।

WI vs PNG Match की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप देख सकते हैं?

वेस्‍टइंडीज बनाम पापुआ न्‍यू गिनी मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप भारत में हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बुरा समय आता है… पत्नी नताशा से तलाक की खबरों के बीच पहली बार छलका हार्दिक पांड्या का दर्द

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्‍टइंडीज टीम स्क्वॉड

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, शाई होप, ओबेद मैककॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, शमर जोसेफ।

T20 World Cup 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी टीम स्‍क्‍वॉड

टोनी उरा, सेसे बाऊ, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, हिला वेरे, चाड सोपर, किप्लिन डोरिगा (विकेट कीपर), एली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, चार्ल्स अमिनी और नॉर्मन वनुआ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 में आज WI vs PNG की भिड़ंत, जानें भारत में कब-कहां देखें बिलकुल फ्री लाइव स्‍ट्रीमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.