क्रिकेट

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, ओपनिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट

Team India Probable Playing 11 against WI 1st Test : वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम आज 12 जुलाई को डोमिनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। आइये मैच से पहले जानते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और बैटिंग लाइन अप क्‍या होगा?

Jul 12, 2023 / 02:41 pm

lokesh verma

वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, ओपनिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट।

Team India Probable Playing 11 against WI 1st Test : वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम आज 12 जुलाई को डोमिनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि इस टेस्ट में उनके साथ शुभमन गिल नहीं, बल्कि यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। वहीं, शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम लंबे समय बाद दाएं-बाएं सलामी बल्लेबाजों के साथ पारी की शुरुआत से बेहद खुश है।

बता दें कि 16 टेस्ट मैचों में शुभमन गिल भारत के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं। लंबे समय बाद पहली बार उनके स्‍थान पर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि 21 वर्षीय जायसवाल अपने डेब्यू मैच में कैसी छाप छोड़ते हैं। वहीं उनके साथ ओपनिंग के लिए उतरने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

पहली बार तीसरे नंबर पर उतरेंगे शुभमन

शुभमन गिल पहली बार तीसरे नंबर पर उतरेंगे, क्योंकि लंबे समय से खराब प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर युवा प्रतिभाशाली यशस्वी को मौका दिया गया है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने एक बार फिर विराट कोहली उतरेंगे। किंग कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लय में नजर आए थे, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। वहीं, पांचवें नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का उतरना तय है।

केएस भरत की जगह ईशान किशन को मौका

केएस भरत अब तक मिले मौकों को भुना नहीं सके हैं। ऐसे में उनके स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। वह छठे नंबर पर उतरने के साथ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। सातवें नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 22 विकेट चटकाए थे और डब्ल्यूबीसी फाइनल में भी चार विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें

अब छलका स्टार बल्लेबाज का दर्द, बोला- पता नहीं टीम से बाहर क्यों किया



तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत

आठवें नंबर पर अनुभवी स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है। वह गेंद के साथ बल्‍ले से भी कमाल दिखाने की कला रखते हैं। शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाज के रूप में खिलाया जा सकता है। वह 9वें नंबर उतरकर टीम की बल्लेबाजी को गहराई दे सकते हैं। इनके अलाचा मोहम्‍मद सिराज और जयदेव उन्‍नादकट को भी प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और जयदेव उनादकट।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद खुशी झूम उठीं कप्तान हरमनप्रीत

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, ओपनिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.