क्रिकेट

WI vs IND 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर तोड़ा 40 साल पुराना रेकॉर्ड

WI vs IND 1st Test Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma Record : वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्‍ट में भारतीय टीम ने करिश्‍माई प्रदर्शन किया है। इस मैच में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्‍यू करते ही रोहित शर्मा के साथ भारत के टेस्ट क्रिकेट का 40 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया है।

Jul 13, 2023 / 10:50 am

lokesh verma

यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर तोड़ा 40 साल पुराना रेकॉर्ड।

WI vs IND 1st Test Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma Record : वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्‍ट में भारतीय टीम ने करिश्‍माई प्रदर्शन करते हुए कई रेकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने अपना दबदबा किया है। भारत के स्‍टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जहां पहले दिन ही कई रेकॉर्ड कायम किए हैं, वहीं भारत की ओर से चार दशक पुराना रेकॉर्ड भी टूट गया है। इस मुकाबले में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल डेब्‍यू किया है और उन्‍होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतरते ही भारत के लिए टेस्ट में 40 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया है।

दरअसल, इस टेस्ट मुकाबले में 1983 के बाद अनोखा रेकॉर्ड बना है। 1983 के बाद भारत के लिए टेस्ट में दो ऐसे सलामी बल्लेबाज मैदान पर खेलते नजर आए, मुंबई की टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। यशस्‍वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा भी मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी खेलते हैं।

शास्‍त्री-गावस्‍कर के बाद दोहराया इतिहास

बता दें कि इससे पहले 1983 में रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर आखिरी बार भारत के लिए ओपनिंग करते दिखे थे। वहीं अब रोहित और यशस्वी ने 4 दशक बाद इतिहास को दोहराया है। 1983 में वह टेस्ट कराची में खेला गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर भी मुंबई के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन, अश्विन ने 33वीं बार झटके पारी में 5 विकेट



पहले दिन का हाल

बता दें कि डोमिनिका टेस्‍ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 150 रन के स्‍कोर पर ऑलराउट हो गई। अश्विन ने पांच विकेट लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 30 और यशस्वी जयासवाल ने 40 रन बनाकर नाबाद हैं। अब टीम इंडिया सिर्फ 70 रनों से पीछे है।

यह भी पढ़ें

रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में लगाई रेकॉर्ड की झड़ी, ध्‍वस्‍त किए ये 5 बड़े कीर्तिमान

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs IND 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर तोड़ा 40 साल पुराना रेकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.