क्रिकेट

WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी

WI vs ENG ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विंडीज की टीम में शिमरॉन हेटमायर की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में खेला था।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 10:00 am

lokesh verma

WI vs ENG ODI Series: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तीन एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 31 अक्‍टूबर को एंटीगुआ में खेला जाएगा और आखिरी मैच 6 नवंबर को बारबाडोस में खेला जाएगा। विंडीज की टीम में शिमरॉन हेटमायर की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में खेला था। वह एलिक अथानाज़े की जगह लेंगे, जो हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई टीम में एकमात्र बदलाव है।

9 नवंबर से टी20 सीरीज

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने आगामी मैचों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हमेशा एक नई चुनौती प्रदान करता है और एक प्रतिद्वंद्विता को फिर से जगाता है, जिसका खिलाड़ी और कैरेबियाई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज 9 नवंबर से इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसके लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श जूनियर, रोमारियो शेफर्ड।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.