scriptवेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी | WI vs BAN ODI Series west indies announces team squad for odi series against bangladesh justin greaves returns | Patrika News
क्रिकेट

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी

WI vs BAN ODI Series: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने वाली विंडीज की टीम में दो बदलाव किए गए हैं।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 12:39 pm

lokesh verma

WI vs BAN ODI Series
WI vs BAN ODI Series: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ये सीरीज 8 दिसंबर से सेंट किट्स एंड नेविस में शुरू होने वाली है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने वाली विंडीज की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। आखिरी बार 2022 में वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले जस्टिन ग्रीव्स को घरेलू क्रिकेट शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में शामिल किया गया है। वह सुपर50 वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे और बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की की।

पहले टेस्‍ट में प्लेयर ऑफ द मैच

जस्टिन ग्रीव्स ने बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अहम भूमिका निभाई थी। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए उन्‍होंने शतक के साथ पांच विकेट भी चटकाए। उस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और मेजबान टीम ने 201 रन से शानदार जीत दर्ज की। ग्रीव्‍स के साथ ही अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज आमिर जंगू ने भी सुपर50 टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के जरिए अपनी जगह बनाई। जंगू ने सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम में अपनी क्षमता का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले टीम को तगड़ा झटका, नेट सेशन में चोटिल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

शाई होप को ही सौंपी कप्‍तानी

शाई होप वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की अगुआई करना जारी रखेंगे, जबकि ब्रैंडन किंग उनके डिप्टी होंगे। टीम में अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और सील्स की अगुआई में मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है। पावर-हिटर शिमरॉन हेटमायर, अनुभवी बल्लेबाज एविन लुईस और बहुमुखी ऑलराउंडर रोस्टन चेज और शेरफेन रदरफोर्ड टीम में गहराई जोड़ते हैं।

बांग्लादेश वनडे के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जंगू (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।

Hindi News / Sports / Cricket News / वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो