बांग्लादेश की ओर से आए तीन अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 74 रन, सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन ने 60 रन और महमूदुल्लाह ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन तीनों के अर्धशतकों के दम पर मेहमान बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड सबसे ज्याद 3 विकेट चटकाए।विंडीज को मिली खराब शुरुआत
बांग्लादेश के 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती तीन बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 9, एविन लुईस 16 और केसी कार्टी महज 21 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज का स्कोर 21.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन था। यह भी पढ़ें