क्रिकेट

CSK या LSG आज कौन खोलेगा जीत का पंजा? कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11 

CSK vs LSG Playing 11: चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला खेला जाएगा। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि आप इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां फ्री देख सकते हैं?

नई दिल्लीApr 23, 2024 / 01:01 pm

lokesh verma

CSK vs LSG Probable Playing 11: चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला खेला जाएगा। सीएसके ने इस सीजन में अभी तक 7 में से 4 मैच में जीत हासिल की है और वह आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर है। वहीं, एलएसजी भी 7 में से 4 मैच जीती है, लेकिन नेट रन रेट के चलते वह 5वें पायदान पर है। दोनों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में लखनऊ ने जीत हासिल की थी। ऐसे में आज सीएसके पिछली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। आइये इस अहम मैच से पहले जानते हैं कि आप इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां फ्री देख सकते हैं?

एलएसजी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं ये गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो मोईन अली को डेरिल मिशेल की जगह प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। वह एलएसजी के बाएं हाथ के बल्लेबाजों विशेष रूप से क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में उन्‍हें आज भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा एलएसजी पिछले आईपीएल के बाद से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक विकेट खो रही है। ऐसें में सीएसके में मुस्तफिजुर रहमान को भी मौका मिल सकता है, भले ही वह एलएसजी के खिलाफ पिछले मैच में सीएसके के सबसे महंगे गेंदबाज थे।
यह भी पढ़ें

चेपॉक में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? पढ़ें पिच रिपोर्ट

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- तुषार देशपांडे)

मयंक यादव आज भी नहीं खेलेंगे!

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो मयंक यादव अभी भी स्‍क्‍वाड में बने हुए हैं, लेकिन वह आज का मैच नहीं खेलेंगे। एलएसजी के अगले दौरे के लिए उनके नाम पर विचार कर सकता है। माना जा रहा है कि एलएसजी एक बार फिर उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- देवदत्त पडिक्कल)
यह भी पढ़ें

लखनऊ से आज पिछली हार का बदला चुकता करने उतरेगी चेन्‍नई, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK या LSG आज कौन खोलेगा जीत का पंजा? कुछ ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.