रोहित शर्मा पर बढ़ रहा संन्यास लेने का दबाव
रोहित शर्मा पर संन्यास लेने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। सबसे पहले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चलेगा तो वह खुद ही संन्यास ले लेंगे, क्योंकि वह देश से प्यार करते हैं और टीम पर कभी बोझ नहीं बनना चाहेंगे। वहीं, अब रवि शास्त्री ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद उनके फुटवर्क पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीरीज के अंत में उसे फैसला करना होगा। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा समेत कई दिग्गजों ने रोहित शर्मा पर सवाल उठाए हैं।रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े दावेदार
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भी बुमराह ने ही कप्तानी की थी और उनकी शानदार कप्तानी की वजह से ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस पद के सबसे बड़े दावेदार हैं।केएल राहुल भी हैं दावेदार
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल को भी कप्तानी सौंपी जा सकती है। केएल राहुल को कप्तानी का अच्छा अनुभव है। 2022 में जब विराट कोहली इंजर्ड थे, तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने कप्तानी की थी। अगर रोहित संन्यास लेते हैं और केएल को कप्तान बनाया जाता है तो बैटिंग ऑर्डर भी तय हो जाएगा। यह भी पढ़ें