दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस फॉर्मेट से दूरी बना रखी है। उन्होंने तब से एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। जबकि हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। इस वजह से टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि वर्ल्ड कप जून में शुरू होगा। उससे पूर्व हमें आईपीएल और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसको लेकर हम एक अच्छा फैसला लेंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं पांड्या
रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम की अगुवाई करने वाले हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर अपडेट को लेकर जय शाह ने कहा कि हम हर रोज के आधार पर उनकी निगरानी कर रहे हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में बहुत मेहनत कर रहे हैं। अफगानिस्तान सीरीज से पहले भी वह पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।
आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज
भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में आज से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की ही वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें केएल राहुल कप्तानी करेंगे तो दो टेस्ट मैचों की सीरीज की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे।