ये भी पढ़ें:
IPL 2024 से पहले ही शुरू हो गई जंग, उमरान मलिक को इस खिलाड़ी से मिली धमकी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दी और पॉवरप्ले के समाप्त होने तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। पहले 6 ओवर तक दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए थे।
मोलिनेक्स ने एक ही ओवर में झटके 3 विकेट सोफी मोलिनेक्स ने दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ बल्लेबाज को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स और एलिस कैप्से को आउट कर एक ही ओवर में तीन झटके दिए। एक ही ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद दिल्ली की बल्लेबाजी लाइनअप पर दबाव बढ़ गया लेकिन कप्तान लेनिंग ने एक छोर संभाल के रखा। 11वें ओवर में श्रेयंका ने इस मैच का पहला विकेट हासिल किया और मेग लेनिंग को पवेलियन की राह दिखाई।
श्रेयंका ने DCW की उम्मीदों पर फेरा पानी इसके बाद आशा शोभना ने एक ही ओवर में दो और विकेट चटकाकर दिल्ली को बैकफुट पर ढकेल दिया। 14 ओवर तक दिल्ली 6 विकेट गंवाकर 87 रन बना चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम बचे हुए 6 ओवर में 40-50 रन बनाकर 140 के आसपास का स्कोर खड़ा कर सकती है लेकिन दिल्ली की इन उम्मीदों पर श्रेयंका ने पानी फेर दिया और आखिरी के तीन विकेट जल्दी जल्दी चटकाकर दिल्ली को 113 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया।
श्रेयंका ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट 114 रन के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। श्रेयंका को पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के लिए पर्पल कैप के खिताब से नवाजा गया। फाइनल मुकाबले में श्रेयंका ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था इंटरनेशनल डेब्यू श्रेयंका का जन्म बैंगलोर में 2002 में 31 जुलाई को हुआ था। अपनी घूमती हुई गेंदों से घरेलू क्रिकेट और फिर वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में बल्लेबाजों के नाक में दम करने वाली श्रेयंका को 6 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में डेब्यू का मौका मिला। इसी विरोधी टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया। श्रेयंका अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने वनडे में 4 और टी20 में अब तक 8 विकेट चटकाए हैं।