क्रिकेट

जानें कौन है 21 साल का Roman Walker, जिसने Practice Match मैच में India के खिलाफ 5 विकेट निकालकर मचा दी सनसनी

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और 23 जून से चार दिवसीय एक प्रैक्टिस मैच भारतीय क्रिकेट टीम और लीसेस्टरशायर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लीसेस्टरशायर के गेंदबाज रोमन वॉकर (Roman Walker) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले दिन 5 भारतीय बल्लेबाजों को शिकार बनाया

Jun 24, 2022 / 02:59 pm

Mohit Kumar

Roman Walker

India vs Leicestershire, 4 Day Warm-Up Match: इंडियन टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम को एक टेस्ट, तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। लेकिन सीरीज शुरू होने के पहले 23 जून से भारतीय टीम और लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के बीच चार दिनों का एक प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस प्रैक्टिस मैच के पहले दिन लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर (Roman Walker) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके हैं जिसमें रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। आखिर कौन है रोमन वॉकर (Roman Walker) जिन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। आइए आपको बताते हैं
रोमन वॉकर (Roman Walker) इंग्लैंड के एक क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हैं। वह इंग्लैंड टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं जबकि Glamorgan और The Chennai Traves टीम का भी वह हिस्सा रह चुके हैं। रोमन वॉकर की उम्र मात्र 21 साल है और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। रोमन दाएं हाथ के फास्ट मीडियम बॉलर हैं।

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हज यात्रा पर निकला इंग्लैंड का खिलाड़ी, Team India की जीत पक्की!
भारतीय टीम के खिलाफ 4 दिन के प्रैक्टिस मैच में लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसमें रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।
https://twitter.com/WisdenCricket/status/1539971536865546240?ref_src=twsrc%5Etfw
मैच का हाल बताए तो बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 60.2 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए है। क्रीज पर इस समय श्रीकर भारत 70 और मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं लीसेस्टरशायर (Leicestershire) की तरफ से विल डेविस ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 और रोमन वॉकर ने 5 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें – युवराज सिंह से 6 छक्के खाने से लेकर टेस्ट दिग्गज बनने तक, जानें Stuard Broad के बारें में कुछ रोचक बातें

Hindi News / Sports / Cricket News / जानें कौन है 21 साल का Roman Walker, जिसने Practice Match मैच में India के खिलाफ 5 विकेट निकालकर मचा दी सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.