रोमन वॉकर (Roman Walker) इंग्लैंड के एक क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हैं। वह इंग्लैंड टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं जबकि Glamorgan और The Chennai Traves टीम का भी वह हिस्सा रह चुके हैं। रोमन वॉकर की उम्र मात्र 21 साल है और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। रोमन दाएं हाथ के फास्ट मीडियम बॉलर हैं।
यह भी पढ़ें – IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हज यात्रा पर निकला इंग्लैंड का खिलाड़ी, Team India की जीत पक्की!
यह भी पढ़ें – IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हज यात्रा पर निकला इंग्लैंड का खिलाड़ी, Team India की जीत पक्की!
भारतीय टीम के खिलाफ 4 दिन के प्रैक्टिस मैच में लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसमें रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।
मैच का हाल बताए तो बारिश के कारण पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 60.2 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए है। क्रीज पर इस समय श्रीकर भारत 70 और मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं लीसेस्टरशायर (Leicestershire) की तरफ से विल डेविस ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 और रोमन वॉकर ने 5 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें – युवराज सिंह से 6 छक्के खाने से लेकर टेस्ट दिग्गज बनने तक, जानें Stuard Broad के बारें में कुछ रोचक बातें
यह भी पढ़ें – युवराज सिंह से 6 छक्के खाने से लेकर टेस्ट दिग्गज बनने तक, जानें Stuard Broad के बारें में कुछ रोचक बातें